रांची। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार सुरक्षा की बात कही जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है. इन सबके बीच हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में सीनियर बच्चों के स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलने के एक हफ्ते बाद ही बच्चे कोरोना से संक्रमित होने लगे हैं.
मामला मारवाड़ी स्कूल का है, जहां बच्चों के संक्रमित होने के बाद फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है. हालांकि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से अपने स्तर पर स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया है.
अब स्कूल में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम 2 दिनों तक चलेगा. उसके बाद जिला प्रशासन के साथ बातचीत करने के बाद ही स्कूल खोले जाने पर निर्णय लिया जाएगा. सरकार के निर्देश के बाद स्कूल रिओपन को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा था. लेकिन एक बार फिर स्कूलों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद अभिभावकों में डर पैदा हो गया है.
एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. जिस तरह से संख्या बढ़ रही है उसे देख यह सवाल उठने लगा है कि यह तीसरी लहर का संकेत तो नहीं है. दूसरी ओर डाक्टर भी बढ़ती संख्या को देख एलर्ट मोड में आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले अब स्वास्थ्य विभाग को भी सोचने पर मजबूर कर रहे हैं.