पंजाब। पंजाब के पठानकोट स्थित मामून मिलिट्री स्टेशन में ट्रेनिंग के दौरान बेहोश होकर गिरने से सेना के एक जवान की मौत हो गई, वहीं कई अन्य बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम की वजह से जवानों की तबीयत बिगड़ी, जिसमें एक जवान ने जान गंवा दी.
ट्रेनिंग सेंटर में कुछ अधिकारियों और जूनियर कमीशंड अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा था. जवानों की ट्रेनिंग के दौरान बेहद गर्मी पड़ रही थी और उमस भी ज्यादा थी. जवान रनिंग कर रहे थे, तभी एक जवान बेहोश होकर गिरा और उसकी मौत हो गई.
प्रशिक्षण गतिविधि में 11 अधिकारी, 11 जेसीओ और 120 अन्य रैंकों के जावन शामिल थे. ट्रेनिंग के दौरान ही एक हिस्से में सैन्य प्रतियोगिता हो रही थी, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी बेहोश होकर गिरने लगे. एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम और कठिन परिस्थितियों में भी जवान अपना बेस्ट दे रहे थे.
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित जवानों को पठानकोट के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवानों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि जब प्रशिक्षण गतिविधि हो रही थी तब मौसम गर्म और उमस भरा था.
खराब मौसम की वजह से बिगड़ी तबीयत
जवानों की इस ट्रेनिंग को ऑर्गेनाइज, मॉनिटर और सुपवाइज सेना की 9 कोर कर रही थी. अधिकारियों ने कहा है कि ऐसा खराब मौसम की वजह से जवानों की तबीयत बिगड़ी है. जिन जवानों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.