अमेरिका। अमेरिका में एक शख्स ने मजाक-मजाक में अपने बेटे की डीएनए टेस्ट कराया. जिसके बाद ऐसी सच्चाई पचा चली की उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. दरअसल 12 साल के बेटे की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद वह समझ नहीं पा रहा है कि आखिर उसके साथ ऐसा क्यों हुआ. दरअसल जिसे वह खुद का बेटा समझ रहा था, उसकी डीएनए टेस्ट में सच्चाई कुछ और निकली.
दरअसल, अमेरिका के उटाह निवासी कपल डोना और वन्नेर जॉनसन के साथ सबसे बड़ा मजाक हुआ. दो बेटों के पिता वन्नेर जॉनसन ने 12 साल बाद मजाक में जब बड़े बेटे का डीएनए टेस्ट कराया, तो पता चला कि वह उसका बेटा नहीं है. इस कन्फ्यूजन का कारण है, IVF के दौरान Fusion में हुई गलती.
दरअसल डोना और वन्नेर जॉनसन दूसरे बेटे की चाहत में साल 2007 में IVF का सहारा लिया. IVF के जरिए डोना प्रेग्नेंट हुईं. दो बच्चों के साथ डोना और वन्नेर जॉनसन खुशहाल परिवार की तरह जीवन बिता रहे थे, लेकिन एक दिन मजाक में उन्होंने अपने दूसरे बेटे का DNA टेस्ट कराया. डीएनए टेस्ट के रिजल्ट ने वानेर के चेहरे मुस्कान छीन ली.
रिपोर्ट देखने के बाद कपल ने उस क्लिनिक पर केस दर्ज कराया, जहां से आईवीएफ कराया गया था. nzherald.co.nz ने वेबसाइट ABC4.com के हवाले से लिखा, DNA टेस्ट रिपोर्ट में मां के नाम में डोना का नाम और पिता के नाम में Unknown लिखा था. यह देखकर दंपति को झटका लगा. जब मामले की जांच की गई, तो पता चला कि एक फ्यूजन में मिस्टेक हो गई और डोना के एग किसी और के स्पर्म से फ्यूज हो गए.