एमपी। मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन से हत्या के आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह आरोपी मुम्ब्रा में अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर अपनी लड़की को लेकर फरार हो गया था, जिसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने इस आरोपी को इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, मुम्ब्रा की जीवन बाग बुरहानी इमारत में रहने वाले शाहनवाज सैफी ने अपनी बीवी सदफ सैफी की हत्या कर दी और अपनी दो साल की बच्ची को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी शाहनवाज सैफी को मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है.
मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक मधुकर कड ने बताया कि सदफ और शाहनवाज का प्रेम विवाह हुआ था और पिछले कुछ दिनों से दोनों में झगड़े हो रहे थे, 1 सितंबर को भी झगड़ा हुआ और फिर शाहनवाज सैफी ने पहले अपनी बीवी सदफ सैफी को कुछ नशीली दवाएं खिलाईं फिर उसकी हत्या कर फरार हो गया.
रसोई गैस का पाइप मुंह में लगाया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सदफ के बेहोश हो जाने के बाद उसके बदन को भी शाहनवाज ने कई जगह जला दिया और फिर रसोई गैस की पाइप सदफ के मुंह में लगाकर बाहर से घर का दरवाजा बंद कर अपनी दो साल की बेटी को लेकर भाग गया. हत्या के बाद शाहनवाज अपने गृह क्षेत्र यूपी के मुरादाबाद के लिए एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर फरार हो रहा था.
मुम्ब्रा पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने सदफ की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं शाहनवाज की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पाया कि वो मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर है, फिर मुम्ब्रा पुलिस ने इसकी सूचना इटारसी आरपीएफ को दी और ऐसे शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया.