खूँटी। जिले के श्रम कार्ड विहिन सैकड़ों असंगठित मजदूरों ने एक साथ जिले के श्रम विभाग कार्यालय में अपना अपना जॉब कार्ड बनवाने पहुँचे। प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जिला क्षेत्र के दूराज से आकर खूँटी के जिला श्रम कार्यालय पहुंचे। जिसमें दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों ने आज काम नहीं मिलने के बाद श्रम कार्यालय जाकर आवेदन भरने के लिए प्रभारी श्रम अधिक्षक सुश्री लक्ष्मी कुमारी से मुलाकात की और फॉर्म लिये। जिला श्रम अधिक्षक मजदूरों को बतायी कि फॉर्म भरकर कार्यालय में या प्रज्ञा केंद्र में जमा कर दें। ताकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। मजदूरों को जब जानकारी मिला कि कहीं काम नहीं मिलने पर सरकार काम देती है। और अगर काम की कमी होने से सरकार के द्वारा 100 दिन की मजदूरी दी जाती है। असंगठित मजदूरों ने तो जिला श्रम कार्यालय भी नहीं देखा था। और न ही उसके क्रियाकलाप से अवगत थे। वहीं श्रम विभाग के कार्यों पर भी यह सवाल उठना लाजमी है कि सरकार सभी सुविधाएं आम जनों के लिए बनाती तो है पर धरातल में दिखाई नहीं देता है। अगर विभाग परिश्रम करती तो जिले के विभिन्न प्रखण्ड और गांव क्षेत्रों से कार्यालय का दरवाजा खटखटाना नहीं पड़ता। जो आज देखने को मिला। ऐसे मजदूरों ने आज खूँटी में काम के लिए बैठे रहे। लेकिन काम नहीं मिलने पर उसके बाद कुदाल, झोड़ी, और अन्य मजदूरी के औजार लेकर कार्यालय पहुँचे थे। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से वहीं मजदूर खूँटी आकर मजदूरी करते हैं। ऐसे मजदूरों का जॉब कार्ड बन जाता है तो काम मिल जाएगा। या सरकार से 100 दिनों की मजदूरी मिल जाएगी। ऐसे में गरीब मजदूर को सहायता मिल जाएगा।