बड़ी खबर: शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, दुर्गा पूजा के पूर्व पारा शिक्षकों को मिलेगी खुशखबरी
रांची। झारखंड के शिक्षकों के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन 230 एसटी,एसी एवं ओबीसी छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपा. जिसमें कल्याण गुरूकुल खूंटी एवं जमशेदपुर के छात्र शामिल हैं. यह नियुक्ति पत्र अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की एपीवी प्रेज्ञा फांउडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरू के छात्रों को दिया गया.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने जेपीएससी की चार परीक्षा एक साथ ली. रोजगार के नए-नए अवसर तलाश किए जा रहे हैं. सरकार आदिवासी छात्रों को विदेश पढ़ने भेज रही है. खिलाड़ियों को तराशने का काम शुरू किया गया है. खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी गयी. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में बेहत क्षमता है, बस जरूरी इन्हें तराशने की. यह बहुत सुखद है कि 15 हजार युवाओं को प्रेज्ञा फांउडेशन प्रशिक्षण दे रहा है. सरकार का फोकस नर्सिंग पर भी है. न केवल महिला बल्कि अब पुरूषों को नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि वे भी अपने राज्य के लोगों की सेवा कर सकें.
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यह भी है कि हमारी मां-बहनों को कोई पीड़ादायक एवं कष्टपूर्ण कार्य न करना पड़े. इसके लिए सरकार फूला-झानो योजना सहित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाओं शुरू की है. इसका फायदा भी महिलाएं उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य 80 प्रतिशत तक ग्रामीण क्षेत्र है. इसलिए सरकार का फोकस ग्रामीण एवं किसान है. उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार सीएम बने थे तो कई योजनाओं शुरू की थी. दुबारा बनने के बाद भी कई योजनाओं शुरू की, मगर कोरोना के कारण उसे जमीन नहीं उतारा जा सका. अब स्थिति सामान्य हो रही है. सरकार का काम जमीन पर दिखेगा.