खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के जरिया गढ़ में श्री योग वेदांत सेवा समिति जरियागढ़ के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत श्री आसाराम बापू के 58वाँ आत्म साक्षात्कार दिवस के महोत्सव में कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ में चार दिवसीय 72 घंटा अखंड हरि कीर्तन सह महा भंडारे का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत पूजा विधान पुरोहित अम्बिका प्रसाद शर्मा एवं रवि मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चारण अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसमें दर्जनों गांव से सैकड़ों महिलाओं, माताओं ने कारो नदी से जल उठाकर विशाल शोभायात्रा के साथ गांव भ्रमण करते हुए हरिकीर्तन आयोजन स्थल तक जल उठाकर लाया गया।
कंसारी मुहल्ला में होनेवाले इस पांच दिवसीय ओयोजन कीर्तन मण्डली उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ से अपना टीम लेकर कल पहुंचेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष महावीर मिश्रा, साधक परिवार भोला उरांव, विजय प्रधान, हरेंद्र लोहरा, सुखराम होरो, रामचरण प्रजापति, राणा पाहन, दीपक आइन्द, सुरेंद्र प्रधान, राजेश दास, सचिन पाढ़ी, अनिल मिश्रा, गोरख सिंह, वीरेंद्र सिंह, कंचन केशरी, रामा साहू, धनपति साहू, एवं समस्त ग्रामीण का सहयोग रहा।