खूँटी (स्वदेश टुडे)। आज विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विश्व बालिका दिवस मनाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के खूँटीटोली वार्ड में बच्चियों के बीच टॉफियाँ बाँटी गयी। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डालसा सचिव न्यायाधीश मनोरंजन कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आज की बच्चियाँ कल के समाज का निर्माण कर्ता है। इसलिए एक जागरुक समाज के लिए एक बच्चियों को हर तरह से भेदभाव से वंचित माहौलप्रलान करने की आवश्यकता है। बच्चियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज का दायित्व है कि बच्चियों में विकास के लिए कार्य करें।
इस दौरान तेजस्विनी की पार्वती देवी की अगुवाई में मा न्यायाधीश मनोरंजन कुमार का तेजस्विनी की बालिकाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत की। इस कार्यक्रम में डालसा के पारा लिगल वोलेंटियर और तेजस्वीनी की किशोरियाँ उपस्थित थी।
इधर, बिरसा महाविद्यालय के खेल मैदान में इसी क्रम में माननीय न्यायाधीश ने बालिकाओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किए। और खेल प्रतिभा को जागृत करने के लिए शुभकामनाएँ दी।
बिरसा महाविद्यालय के हॉकी ग्राउंड में 10 से 15 किलोमीटर दूर देहात से हॉकी खेल सीखने के लिए साइकिल चलाकर आती है। ऐसे प्रतिभा और कुछ कर गुजरने की लालसा रखनेवाली बालिकाओं को डालसा सचिव माननीय न्यायाधीश मनोरंजन कुमार ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शुभकामनाएँ दी। बिरसा महाविद्यालय के हॉकी मैदान में पहुंचकर बालिकाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि मेहनत करें फल अवश्य मिलेगा। खेल व्यक्ति के लिए मानसिक और शारीरिक स्वस्थता प्रदान करता है।