हल्द्वानी। उत्तराखंड में काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास भी बारिश और गोला नदी के उफान का तांडव देखने को मिला है। रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग के लिए बनाया गया रेलवे ट्रैक भारी बारिश की भेंट चढ़ गया।
शंटिंग ट्रैक के ध्वस्त हो जाने से कई ट्रेनों की आवाजाही पर फर्क पड़ा है। काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक फिलहाल शताब्दी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है ।