बरकट्ठा। प्रखंड के शिलाडीह व बेलकपी पंचायत में डीलरों द्वारा धोती, साड़ी,लूंगी का वितरण किया गया। जन प्रणाली दुकान अनिशा महिला मंडल शिलाड़ीह एवं बेलकपी के राशन डीलर नंदलाल तिवारी तथा प्रयाग नायक ने बेलकपी मे मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी, लुंगी, धोती लाभुकों के बीच वितरण किया । मौके पर मौजूद शिलाडीह अनिशा महिला मंडल के द्वारा लगभग डेढ़ सौ लाभुकों के बीच धोती साड़ी वितरण किया गया। वहीं जेएमएम केंद्रीय सचिव बासुदेव महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा यह योजना को चालू करने से गरीब लोगों को काफी फायदा हो रहा है तथा पिछड़े और दलित वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है। इस प्रकार के योजना को चालू करने से गरीबों के बीच वस्त्र का अभाव को कम किया जा सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ और आसान, टेस्ट के नियमों में बदलाव से मिलेगी बड़ी राहत
दीपावली, छठ व गुरुपर्व पर दो घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे, आदेश जारी
वही जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी ने कहा कि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले आदिवासी जो कि काफी गरीब हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है और वह हेमंत सोरेन सरकार की इस योजना का काफी तारीफ कर रहे हैं ।वही बेलकपी मुखिया गुड्डी देवी ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सभी कार्ड धारकों को एक, दो दिनों के अंदर धोती साड़ी योजना का संपूर्ण वितरण कर दिया जाएगा। मौके पर बेलकपी उप मुखिया सुरेश पांडेय ,अर्जुन राणा ,मुखिया गुड्डी देवी ,प्रयाग नायक शिलाड़ीह से अनीशा महिला मंडल के अध्यक्ष सलमा खातून, सचिव रजिया खातून, जेएमएम नेता बासुदेव महतो एवं प्रखंड अध्यक्ष कुदुस आंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।