पुलिस ने सोमवार को बताया कि आज तड़के गोसाईगांव सदर शहर के समीप एक नम्बर कदमगुड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर टैंकर (एनएल-01एई-8064 और एमएच-43वाई-7201) के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों टैंकरों में अचानक आग लग गई।
कोकराझार (असम)। कोकराझार जिला के गोसाईगांव में दो टैंकरों के बीच हुई टक्कर के बाद अचानक लगी भयावह आग के दौरान दो चालकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आज तड़के गोसाईगांव सदर शहर के समीप एक नम्बर कदमगुड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर टैंकर (एनएल-01एई-8064 और एमएच-43वाई-7201) के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों टैंकरों में अचानक आग लग गई।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने टैंकरों में लगी आग को बुझाया। मौके से दोनों टैंकरों के चालकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं एक खलासी दुर्घटना के समय अपनी जान बचा कर घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन आग में वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।