देवरी। देवरी प्रखंड में विगत तीन वर्षों से पदस्थापित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिदत्त ठाकुर जी का कल 31 अक्टूबर2021 को अपने पद से सेवा निवृत्त हो जाने के उपरांत आज बीआरसी परिसर में brc परिवार सहित शिक्षक संघ के विभिन्न संगठनों ने सेवा निवृत्त हुए beeo साहब का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें हृदय से आभार प्रकट करते हुए अमलीजामा पहनाने का काम किया जो देवरी प्रखंड के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ।
सामाजिक परिवेश में विदाई का रस्म एक जुदाई की तरह हर इन्सान के दिलों में कुछ पल के लिए हर्ष विषाद में तब्दील हो जाती है। चाहे बेटियों की विदाई हो चाहे सरकारी दफ्तरों, विद्यालयों या किसी संस्थाओं में सेवा प्रदान करने वाले अधिकारियों , कर्मचारियों एवं अन्य कर्मियों की विदाई का सुनहरा अवसर हो सबों को इसी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है।
सेवा निवृत्त हुए शिक्षा विभाग के सुप्रीमों आदरणीय beeo साहब एक कर्मठ, काफी अनुभवी, धैर्यवान, एवं शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन करते हुए इस समाज और शिक्षक समुदाय के लिए कुशल प्रशासक के रूप में सराहनीय भूमिका प्रस्तुत किए जो काफी काबिले तारीफ है।
उक्त महत्वपूर्ण विदाई समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार,अंचलाधिकारी राजमोहन तुरी, पूर्व सेवानिवृत beeo पंचानंद हरिजन, आज सेवा निवृत्त हुए BEEO हरिदत्त ठाकुर, पदभार ग्रहण किए नए पदस्थापित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता, प्रखर प्रवक्ता सेवा निवृत्त शिक्षक हरे कृष्ण मुरारी शर्मा , DDO रोहित सिंह, जेई अरविंद यादव, समाज सेवी धोकल दास, पारा शिक्षक संघ के जिला महासचिव सुखदेव हाजरा, प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश प्रसाद राय, सभी बीआरपी, सीआरपी, बीआरसी के बीपीओ सुलेमान टोपनो, एकाउंटेंट टिंकू श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता सचिव श्री केदार यादव, कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक पप्पू कुमार राम, सुधीर मंडल, विनय कुमार राय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रधान वार्डेन रीना मैडम, शिक्षिका गीता मैडम, kgbv के एकाउंटेंट अरविंद कुमार, पारा शिक्षक संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, प्रभारी सचिव उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, सुखदेव राम, संजय शर्मा,pss अर्जुन प्रसाद यादव, अहमद अंसारी, राम किशुन राम, शंकर राम, कामदेव शर्मा, कंचन चौधरी, शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान प्रदान करने वाले शिक्षक रॉड्रिक्स हेंब्रम, समाज सेवी अविनाश चंद्र राय, बालेश्वर सिंह यादव, चौधरी राणा, सत सुकृत लाल, विजय कुमार चौधरी, कयूम अंसारी, सुधा दुबे, कुमारी बॉबी, लता देवी, CRP सरोज सिंह, अरुण राम, पवन कुमार, एमडीएम प्रभारी श्री राम सिंह, CRP अवधेश कुमार राय, कैलाश राय, विपिन कुमार राय, अविनाश कुमार सिन्हा, बंटी कुमार,brp मुकेश कुमार, आकाश कुमार, रविन्द्र कुमार, अर्जुन महतों, CRP कृष्णा प्रसाद, दिलीप वास्के, दिगंबर पांडेय, प्रह्लाद चौधरी, कुलदीप यादव, भीमलाल यादव, अनिल कुमार राय, कृष्ण मुरारी राय, जयदेव हाजरा, मनोज शर्मा, प्रेमलता हेंब्रम, रेजिना किस्कू, पवन कुमार राय, उमाशंकर सिन्हा, बलराम तिवारी, जागेश्वर पांडेय, विजय कुमार राय, आदेश पाल विजय कुमार दास, नरेश विश्वकर्मा, खलील अंसारी, पारा शिक्षक संघ के नेता अवधकिशोर राय, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग विदाई समारोह में उपस्थित होकर बीइईओ साहब की कार्य प्रणाली को सराहते हुए उन्हें स्वस्थ्य रहने की ईश्वर से कामना की एवं हमेशा खुशियों भरा जीवन जीने तथा सामाजिक सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य में भी अपनी भावना को व्यक्त करते हुए आने वाले पीढ़ियों को हमेशा मार्गदर्शन की अपेक्षाओं के साथ श्रद्धा और पूरे सम्मान के साथ उन्हें अन्तिम विदाई की पुष्प अर्पित की साथ ही बीआरसी के काफी कर्तव्यनिष्ठ CRP एवं शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान प्रदान करने वाले प्रखर वक्ता मंच संचालक राजीव रंजन जी को भी सबों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।