चंडीगढ़। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में आगामी आदेशों तक दोबारा स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। पहले भी इन जिलों में स्कूलों को बंद किया था, लेकिन प्रदूषण कम होने के बाद खोल दिया गया था।
पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में स्कूल बंद करने के लिए कहा गया है। निर्माण कार्य नहीं होंगे, डीजल के जेनरेटर भी नहीं चलेंगे प्रदूषण कम करने के लिए एनजीटी की ओर से राज्य सरकारों को हिदायत दी गई हैं।
हरियाणा के भी एनसीआर के सभी 14 जिलों में निर्माण कार्य बंद कर दिए हैं। इन जिलों में प्लंबर, मकानों की आंतरिक सज्जा, बिजली और बढ़ई के काम जारी रहेंगे। इन कामों के करने से प्रदूषण नहीं फैलेगा। बता दें कि हरियाणा में प्रदूषण का स्तर बढ गया है। अधिकतर शहरों में हवा सांस लेने लायक नहीं रही है। इससे पहले भी एनसीआर के शहरों में स्कूूलों को बंद कर दिया था।
इसके बाद एक दिसंबर को स्कूूल खुले थे, लेकिन प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद हरियाणा सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। एनजीटी की ओर से प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य सरकारों को हिदायतें दी गई हैं। इस कड़ी में हरियाणा के पर्यावरण विभाग ने एनसीआर में पडऩे वाले प्रदेश के सभी 14 जिलों में निर्माण कार्य बंद कर दिए हैं, ताकि उनसे उडऩे वाली धूल की वजह से प्रदूषण न बढ़े।
एनसीआर में हरियाणा के 14 जिले आते हैं। इनमें सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, झज्जर, भिवानी, जींद, पानीपत, करनाल, मेवात, रेवाड़ी, भिवानी और महेंद्रगढ़ शामिल है। हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक इन 14 जिलों में सभी तरह की निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सरकार ने संबंधित जिलों के डीसी को ये आदेश सख्ती से लागू कराने को कहा है। हालांकि प्लंबिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, बिजली फिटिंग और बढ़ईगीरी जैसे बिना प्रदूषण वाले काम पर यह रोक लागू नहीं होगी। इसके अलावा एनसीआर और आसपास के क्षेत्र के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से जिन गतिविधियों को चालू रखने की अनुमति दी गई है, उस पर भी यह आदेश लागू नहीं होंगे।
हरियाणा सरकार ने एयर पॉल्यूशन में सुधार होने तक एनसीआर में आते 14 जिलों में सभी तरह के डीजल जनरेटर सेट चलाने पर भी रोक लगा दी है। इसमें वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से छूट दी गई। आपातकालीन गतिविधियों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। निर्बाध बिजली सप्लाई के आदेश हरियाणा सरकार ने बिजली वितरण निगम को हरियाणा के एनसीआर में आने वाले जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके लिए सभी जरूरी कदम तत्काल उठाने को कहा गया है ताकि किसी उपभोक्ता को डीजल जनरेटर सेट चलाने की जरूरत ही न पड़े।