नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को हैदराबाद की एक फर्म से प्राप्त कथित काले धन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के चलते नोटिस जारी किया है।
हाल ही में हुई आयकर विभाग की एक छापेमारी में हैदराबाद आधारित विनिर्माण फर्म के 3300 करोड़ के धन शोधन का मामला सामने आया था। इसमें यह भी सामने आया था कि हवाला के जरिए कांग्रेस को इस फर्म ने 170 करोड़ रुपये दिए हैं। कांग्रेस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अपनी जांच में आयकर विभाग ने पाया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए दी गई एक परियोजना से जुड़े झूठे बिलों का इस्तेमाल कर हैदराबाद की ‘मेघा इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंजीनियरिंग’ फर्म ने धन को इधर से उधर किया था। आयकर विभाग का कहना है कि जांच को आगे ले जाने के लिए पार्टी को नोटिस जारी किया गया है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने नवम्बर में कहा था कि कर चोरी से जुड़ी एक बड़ी सांठ-गांठ का पर्दाफाश किया गया है। इस संबंध में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, आगरा और गोवा से जुड़े 42 स्थानों पर छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी से ऐसे दस्तावेज और सबूत प्राप्त हुए थे जिनसे पता चला कि बड़े कॉर्पोरेट, हवाला ऑपरेटर और उनके लिए काम करने वाले लोग कैसे झूठे अनुबंधों के आधार पर हवाला का कारोबार कर रहे हैं।