इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म ‘चेहरे’ में अब टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा नजर आयेंगी। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में होंगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने लिखा-‘टेलीविजन का बड़ा नाम क्रिस्टल डिसूजा अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ से बड़े परदे पर डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी है। इस फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म 24 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी।’
फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने भी इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। आनंद ने लिखा-‘वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ अपने काम से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार है। क्रिस्टल डिसूजा का स्वागत है। ‘चेहरे’ 24 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!’
क्रिस्टल टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘एक नई पहचान’ जैसी कई धारावाहिकों में अहम भूमिका में नजर आ चुकी है। पहले इस फिल्म में कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में थी, लेकिन बाद में उन्होंने वक्त का हवाला देते हुए इस फिल्म से किनारा कर लिया। जिसके बाद यह रोल क्रिस्टल डिसूजा को दे दिया गया। क्रिस्टल ने इस फिल्म की शूटिंग 23 नवम्बर 2019 से शुरू कर दी है। इसकी शूटिंग अंतिम चरण में है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड वकील की भूमिका में हैं, जबकि इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।