रांची, 15 फरवरी (स्वदेश टुडे)। मध्यमा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म और परीक्षा फार्म 17 फरवरी से भरे जायेंगे।
इसे भी पढ़ें- ब्रेकिंग : चारा घोटाला मामले में लालू सहित 75 आराेपित दोषी करार
इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी
इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी
इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?
इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर: प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास से लेकर झंडे-ईयरबड तक सब बैन
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 16 से फिर दिखेगा मौसम में बदलाव, एक हफ्ते तक बारिश के आसार; इन इलाकों में दिखेगा असर
विद्यार्थी 17 फरवरी से सात मार्च तक ऑनलाइन फार्म भरकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के पास जमा कर सकते हैं। डीईओ की ओर से इसे नौ मार्च तक अप्रूव किया जायेगा। इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने घोषणा की है।
- जैक(JAC) के अनुसार बिना विलंब दंड के 17 फरवरी से सात मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं।
- दस मार्च तक चालान जेनरेट करते हुए 14 मार्च तक बैंक में शुल्क जमा किया जा सकता है।
- विलम्ब दंड के साथ आठ मार्च से 14 मार्च तक डीईओ तक जमा किया जा सकता है।
- डीईओ 15 मार्च तक फॉर्म एप्रूव करेगा।
- इसके अलावा 16 मार्च तक चालान जेनरेट करते हुए 23 मार्च तक फीस जमा किया जा सकता है।
दूसरी ओर मध्यमा परीक्षा के साथ व्यावसायिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म जमा किया जा सकता है। 23 फरवरी की शाम पांच बजे तक बिना लेट फाइन फॉर्म भरा जा सकता है। इसके अलावा लेट फाइन के साथ 24 से 26 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं।