गुवाहाटी। नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब)-2019 को रद्द करने की मांग को लेकर असम के विभिन्न जिलों में लगातार हो रहे उग्र प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए कानून व्यवस्था को यूनिफाइड कमांड के हवाले कर दिया गया है। हालात को देखते हुए गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ के बाद अब शोणितपुर जिले के तेजपुर सदर और ढेकियाजुली थाना क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा तिनसुकिया शहर में भी शाम 5 बजे से अगले 24 घंटे तक कर्फ्यू रहेगा।
राज्य के अन्य हिस्सों में आंदोलन उग्र और हिंसक होता जा रहा है। इसके मद्देनजर असम पुलिस और सेना के शीर्ष अधिकारियों के बीच गुरुवार को बैठक हुई जिसमें राज्य की कानून व्यवस्था का जिम्मा यूनिफाइड कमांड को सौंपने का निर्णय किया गया। इसके अलावा बैठक में असम पुलिस के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत, सीआरपीएफ के आईजी, एसएसबी के आईजी और बीएसएफ के आला अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, हालात इतने बेकाबू हैं कि तेजपुर में उपद्रवियों ने गुरुवार को पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी। तिनसुकिया जिले के चाबुआ के भाजपा विधायक विनोद हजारिका के घर में भी आगजनी की गई। इसके अलावा चाबुवा सर्किल कार्यालय और डाक घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने अग्निशमन विभाग के वाहनों को भी रोका।