चेंगदू। चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने यहां आपस में बैठकर यह तय किया कि वे अमेरिका और उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता फिर से शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने मंगलवार को कहा कि तीनों देशों के शीर्ष नेताओं ने चीनी शहर चेंगदू में बैठक कर इस आशय का फैसला लिया है।
विदित हो कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका को परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता फिर से शुरू करने के लिए इस साल का अंत तक अंतिम समय सीमा पहले ही तय कर रखा है, ताकि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को पूर्ण विराम दे और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति कायम हो। दरअसल, उत्तर कोरिया अमेरिकी और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों से निजात पाना चाहता है, इसलिए वह शर्तों के साथ परमाणु कार्यक्रम को विराम देना चाहता है।
इस सिलसिले में उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साल 2018 से तीन बार मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। दरअसल, उत्तर कोरिया चाहता है कि पहले उसके उपर लगाए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाया जाए।
चीन के दक्षिणी शहर चेंगदू में शिखर बैठक के बाद तीनों नेताओं- चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन ने संवाददाताओं से कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर करीब से संपर्क स्थापित करने पर तीनों देश सहमत हुए हैं।