पटना। बोचहां उपचुनाव परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मालिक है, जिसको चाहे उसको अपना वोट दे। इस पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बिहार विधान मंडल परिसर में पूर्व सांसद स्व. नवल किशोर राय के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना की स्थिति को लेकर बिहार अलर्ट है। देशभर में सबसे ज्यादा औसतन जांच बिहार में हो रही है। जांच को लेकर लोगों को हमलोग प्रेरित करते रहते हैं। बिहार में अभी कोरोना के मामले काफी कम हैं। फिर से कोरोना का दौर आ सकता है, इसको लेकर सरकार की तरफ से सारी तैयारी है। एईएस को लेकर भी सरकार पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि अभी काफी गर्मी पड़ रही है। गर्मी को लेकर दूसरी बीमारियों का भी खतरा है। इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों केे इलाज के लिए भी पूरी तैयारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने साथी नवल किशोर राय के निधन से हम सभी को काफी दुख हुआ है। उनसे बहुत पुराने संबंध थे। जब मैं विधायक था तो जननायक कर्पूरी ठाकुर ने मुझे पार्टी की यूथ विंग का अध्यक्ष बनाया था और उस समय मैंने नवल किशोर राय को यूथ विंग का जेनरल सेक्रेटरी बनाया था। मेरे साथ कई बार नवल किशोर राय को भी सांसद बनने का मौका मिला। उन्होंने अपने इलाके के लिए बहुत अच्छा काम किया। वे सब लोगों के लिए काम करते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद हमने प्रति वर्ष होनेवाले आयोजन को लेकर एक कमेटी बनाई थी, जिसकी जिम्मेदारी उनको ही दी थी। अभी उनकी उम्र उतनी ज्यादा नहीं थी लेकिन बीमारी के कारण उनका निधन हो गया है। उनके निधन से हमें काफी दुख पहुंचा है। इस दुख की घड़ी में हमलोग उनके परिवार के साथ हैं। स्व. नवल किशोर राय के बच्चों से भी मेरी बात हुई है।