रांची। गढ़वा जिले के कोरवा पंचायत में एक सरकारी स्कूल में तुष्टिकरण का मामला सामने आने पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गढ़वा डीसी और एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मामले में भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री से कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि यह एक स्कूल का विषय मात्र नहीं है, बल्कि समाज को तोड़ने वाली शक्ति का काम है।
उल्लेखनीय है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरवाडीह में वर्षों से चली आ रही प्रार्थना के नियम को बदलने की मांग मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने की है। स्कूल के प्रधानाध्यापक पर दबाव डालते कहा कि उनकी आबादी स्थानीय स्तर पर 75 फीसदी है। ऐसे में प्रार्थना के और दूसरे नियम उनके अनुसार बनें।
इसके बाद से स्कूल में प्रार्थना के दौरान गाये जाने वाले गीत दया का दान कर विद्या का को हटा दिया गया है। इसकी जगह पर तू ही राम है, तू रहीम है शुरू कर दिया गया है। प्रार्थना के दौरान बच्चों को हाथ जोडने से भी मना कर दिया गया, हाथ बांध के प्रार्थना होने लगी। इस विवाद की जानकारी प्रधानाध्यापक युगेश राम ने स्थानीय मुखिया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी।
गढ़वा के प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण ने कहा कि विद्यालय में प्रार्थना सभा को अपने हिसाब से कराने के लिए शिक्षकों को मजबूर करने की सूचना मिली है। इसकी जांच की जा रही है।