रांची। ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल मामले में मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। चार्जशीट में आईएएस पूजा सिंघल, पूर्व कनीय अभियंता राम विनोद सिन्हा, अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार सिंह सहित कुल सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है।
चार्जशीट में छह मई से लेकर 25 मई तक की कार्रवाई को शामिल किया गया है। लगभग पांच हजार पन्नों का यह चार्जशीट ईडी की टीम दो बक्से में लेकर पहुंची। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग में यह कार्रवाई की है। ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि पूजा सिंघल सहित सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है।
चार्जशीट में 11 मई से 25 मई तक आईएएस पूजा सिंघल न्यायिक हिरासत में थीं। इनसे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में कई सवाल पूछे गये थे। इसमें मनरेगा घोटाला, पल्स अस्पताल के निर्माण में लगे पैसे, मनरेगा घोटाले में पूर्व कनीय अभियंता राम विनोद सिन्हा के साथ सांठ-गांठ, झारखंड में अवैध खनन मामले में पूछताछ की गयी थी। इसके अलावा साहेबगंज, दुमका, पाकुड, धनबाद, रांची, सरायकेला-खरसांवा, चाईबासा, जमशेदपुर, पलामू के जिला खनन पदाधिकारी से पूछताछ की गयी थी। चार्जशीट में अवैध खनन की बाते भी शामिल