रांची। मंकीपॉक्स को लेकर झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। केरल, तेलंगाना और दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीजों की पुष्टि होने के बाद झारखंड का स्वास्थ्य विभाग की ओर कई निर्देश दिए गए है। इस संबंध में राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने रिम्स सहित सभी मेडिकल कॉलेज और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसके बचाव, रोकथाम, नियंत्रण और जांच के साथ सतत निगरानी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है।
विदेशों से यात्रा कर लौटने वाला व्यक्ति को यदि 21 दिन के अंदर बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और कमजोरी महसूस होती है, तो इस परिस्थिति में बिना देर किए उसकी जांच की जाएगी। संदिग्धों की सूचना मिलने पर जिला सर्विलांस इकाई के जिला निगरानी पदाधिकारी को सूचना देने का भी निर्देश दिया गया है। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामले को लेकर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज सहित सभी जिला अस्पतालों में पांच -पांच आइसोलेशन बेड चिन्हित कर रखने का भी निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंकीपॉक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 74 देशों में फैल चुका है। मई 2022 के बाद से अब तक दुनिया भर में इसके 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल भी घोषित कर दिया है।