लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस का संचालन 21 अगस्त से करने जा रहा है। इससे उत्तर प्रदेश और झारखंड के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अप-डाउन में 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस का संचालन रांची से 20 अगस्त से और बनारस से 21 अगस्त से करने का निर्णय लिया गया है। रांची-बनारस एक्सप्रेस (18611) 20 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची स्टेशन से रात 20:10 बजे प्रस्थान कर मूरी से 21:10 बजे, रामगढ़ कैंट से 22:10 बजे, बरकाकाना से 23 बजे, रे से 23:41 बजे, दूसरे दिन तोरी से रात 12:11 बजे, डाल्टनगंज से 01:37 बजे, गढ़वा रोड से 03:40 बजे, उंटारी रोड से 03:54 बजे, मोहम्मदगंज से 04:06 बजे, हैदरनगर से 04:19 बजे, जपला से 04:30 बजे, नबीनगर रोड से 04:42 बजे, डेहरी आनसोन से 05:22 बजे, सासाराम से 05:35 बजे, कुदरा से 05:55 बजे, भबुआ रोड से 06:13 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08:05 बजे, काशी से 08:47 बजे तथा वाराणसी से 09:10 बजे छूटकर बनारस स्टेशन पर सुबह 09:25 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह से बनारस-रांची एक्सप्रेस (18612) 21 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस स्टेशन से अपराह्न 15 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 15:30 बजे, काशी से 15:45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 16:38 बजे, भबुआ रोड से 17:20 बजे, कुदरा से 17:38 बजे, सासाराम से 17:59 बजे, डेहरी आनसोन से 18:19 बजे, नबीनगर रोड से 18:48 बजे, जपला से 19:03 बजे, हैदरनगर से 19:14 बजे, मोहम्मद गंज से 19:28 बजे, उंटारी रोड से 19:42 बजे, गढ़वा रोड से 21:20 बजे, डाल्टनगंज से 21:52 बजे, टोरी से 23:30 बजे, रे से 23:33 बजे, दूसरे दिन बरकाकाना से रात 01:45 बजे, रामगढ़ कैंट से 02 बजे तथा मूरी से 02:50 बजे छूटकर रांची स्टेशन पर सुबह 04:15 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ जीएसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित 15 बोगियां लगाई जाएंगी। ट्रेन का संचालन शुरू होने से उत्तर प्रदेश और झारखंड के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।