रांची। भारत सरकार के संस्थान मेकॉन लिमिटेड़ में संजय वर्मा ने मंगलवार को निदेशक (वाणिज्य) का पद ग्रहण किया। श्री वर्मा ने वर्ष 1988 में बीआईटी सिंदरी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद मेकॉन में ग्रेजुएट इंजीनियर के तौर पर जॉइन किया।
श्री वर्मा, के पास लौह और इस्पात प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, विपणन और अनुबंधों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उन्होंने डीईसी व पीएमसी सेवाओं के लिए विविध परियोजनाओं में तकनीकी और वाणिज्यिक क्षमताओं के साथ कार्य का निष्पादन किया । श्री वर्मा ब्लास्ट फर्नेस विशेषज्ञ के रूप में जाने पहचाने जाते हैं, जिन्होंने पूरे देश में कई प्रतिष्ठित बीएफ परियोजनाओं को पूरा किया है। श्री वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के अनुभव के साथ अग्रणी व्यापारिक संगठनों में सफलतापूर्वक दो दशक तक योगदान दिया है । वह 2014 से तीन एसबीयू (धातु, ऊर्जा और संरचना) के व्यवसाय विकास, विपणन और वाणिज्यिक कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं ।