नई दिल्ली। भारत इस वर्ष के उत्तरार्ध में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की बैठक का आयोजन करेगा। इसमें भाग लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी निमंत्रण भेजा जाएगा।
एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक नई दिल्ली में अक्टूबर महीने में संभावित है तथा सदस्य देश के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि एससीओ के आठ पूर्ण सदस्य हैं तथा चार पर्यवेक्षक हैं। संगठन की प्रक्रिया के अनुसार इन सभी देशों के शासनाध्यक्षों को बैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा।
इमरान खान की भारत यात्रा की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में अटकलबाजी लगाना उचित नहीं होगा।