गोरखपुर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह जनता दरबार में करीब 225 फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जमीन से जुड़े मामले सबसे अधिक आने पर उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिए कि भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। जमीन कब्जे से जुड़ी शिकायतें नहीं आनी चाहिए।
मंदिर के हिंदू सेवाश्रम की जगह पहली बार परिसर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ। वहां पहले से बैठे सभी फरियादियों के पास मुख्यमंत्री पहुंचे और एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनी और जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। उन्होंने गोरखपुर मंडल एवं जिले की शिकायतें संबंधित अफसरों को सौंपते हुए जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया तो वहीं मंडल के बाहर की शिकायतें वे खुद अपने साथ लखनऊ ले गए।
अफसरों को संबंधित बीमारों का इस्टीमेट तैयार कर शासन के पास भेजने को कहा ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके। इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआइजी जे. रवींदर गौड़, डीएम कृष्णा करूणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, अजय सिंह, दुर्गेश बजाज, दीपक सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।