मुंबई। शिवसेना के युवा नेता एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि इतिहास की बजाय देश के विकास के बारे में बात करना आवश्यक है। आदित्य ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत को भी कड़े शब्दों में लताड़ लगाते हुए कहा कि महापुरुषों ने जिस देश के लिए काम किया है, उस देश का विकास महत्वपूर्ण है, सभी नेताओं को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि शनिवार सुबह फिर से संजय राउत ने वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस तरह अनायास बहस छिड़ गई है। आदित्य ने कहा कि वीर सावरकर ने जिस देश के लिए यातना सही, उस देश को विकास के राह पर ले जाने की हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए। आदित्य ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए जिन-जिन नेताओं ने योगदान दिया है वह सभी हमारे देश के महान रत्न हैं। हमें उनका आदर करना ही चाहिए। आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में शिवसेना, राकांपा व कांग्रेस पार्टी की सरकार अच्छे तरीके से चल रही है, इसलिए विपक्ष के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है। आदित्य ने सभी नेताओं को विकास के मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि संजय राउत ने शनिवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वीर सावरकर को जिसने अब तक भारत रत्न नहीं मिलने दिया, उसे कालापानी की सजा के लिए जेल में भेज दिया जाना चाहिए। इसके बाद भाजपा की ओर से विनोद तावड़े ने कहा कि वीर सावरकर का अपमान सबसे अधिक कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी ने किया है। इसलिए सर्वप्रथम राहुल गांधी को कालापानी की सजा का इंतजाम शिवसेना करें। भाजपा नेता के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की ओर से नाराजगी व्यक्त की गई थी। इसी वजह से आदित्य ठाकरे ने इस तरह के मुद्दों को न उछालने की हिदायत संजय राउत को दी है।