नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने हॉलिडे समूह से जुड़े सीसी थम्पी की ईडी हिरासत तीन दिन के लिए और बढ़ा दी है। शक्रवार को ईडी ने थम्पी की ईडी हिरासत बढ़ाने की मांग की, जिसके बाद स्पेशल जज अरविंद कुमार ने कहा कि आप चार दिनों में जांच पूरी कीजिए।
थम्पी की ओर से जमानत याचिका भी दायर की गई। कोर्ट जमानत याचिका पर 28 जनवरी को सुनवाई करेगा। 21 जनवरी को कोर्ट ने थम्पी को शुक्रवार तक की ईडी हिरासत में भेजा था।
ईडी की हिरासत की मांग का थम्पी के वकील ने विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि थम्पी ने ईडी के समन का सम्मान किया। अब वे हिरासत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। थम्पी के वकील ने कहा था कि थम्पी की तबीयत खराब है। तब ईडी ने कहा था कि पिछले तीन दिनों में जांच पूरी नहीं हुई है। तब थम्पी के वकील ने कहा था कि उससे हिरासत में ही पूछताछ क्यों जरूरी है, बाहर भी पूछताछ हो सकती है। ईडी ने 16 बार में 80 घंटे पूछताछ की है, अब हिरासत में पूछताछ की जरूरत नहीं है।
बताया जाता है कि थम्पी के राबर्ट वाड्रा और हथियार विक्रेता संजय भंडारी से नजदीकी रिश्ते हैं। लंदन में एक संपत्ति खरीदने में तीनों की भूमिका की जांच हो रही है।