News Samvad : कानपुर में खाकी दागदार हुई है। गोविंदनगर थानेदार पर गंभीर इल्जाम लगे हैं। उस पर एक युवती ने आपत्तिजनक बातचीत करने का इल्जाम लगाया है। युवती का इल्जाम है कि थानेदार उसे घर पर अकेले बुलाने का दबाव डाल रहा था। युवती तंग आकर आलाधिकारियों से चौकी इंचार्ज की शिकायत कर दी। जांच की गई तो आरोप सही पाये गये। डीसीपी दक्षिण रवींद्र कुमार ने उसे सस्पेंड कर दिया। बातचीत की वायरल व्हाट्सएप चैट की जांच के बाद एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी ने यह कार्रवाई की।
एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि मारपीट में घायल एक व्यक्ति के साथ आई उनकी भांजी और चौकी इंचार्ज रतनलालनगर शुभम सिंह के बीच की चैट वायरल हुई। चैट में चौकी इंचार्ज युवती को बार-बार अपने कमरे पर बुलाने पर जोर दे रहे थे। कह रहे थे ‘घर में अकेला हूं आ जाओ, खा नहीं जाऊंगा। साथ ही पद का प्रभाव दिखाकर विपक्षी पार्टी को सबक सिखाने का आश्वासन भी दे रहे थे। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई तो डीसीपी ने एसीपी को जांच सौंप दी। एडीसीपी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर दरोगा को निलंबित किया गया है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है।