Giridih : 5 करोड़ के लूट कांड में आज कांड का मास्टरमाइंड खिरोधर साव ऊर्फ गुलाब साव धरा गया। उसके साथ मुन्ना दास को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने करीब 77 लाख रुपये कैश जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों संदेही हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस बात का खुलासा आज गिरिडीह के पुलिस कप्तान दीपक शर्मा ने मीडिया के सामने किया। SP ने मीडिया को बताया कि मास्टरमाइंड को धरने के लिए खोरीमहुआ SDPO मुकेश कुमार महतो की देखरेख में स्पेशल टीम काम कर रही थी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित कई राज्यों में टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच इंफॉर्मेशन मिली कि गुलाब साव तमिलनाडु के कन्याकुमारी में पनाह लिए हुए है। गिरिडीह पुलिस ने कन्याकुमारी में रेड किया और गुलाब साव को दबोच लिया। इस मामले में अबतक कुल 8 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं, पहले धराये 6 आरोपियों के पास से 3 करोड़ 24 लाख रुपये बरामद किये जा चुके हैं। बीते 21 जून की देर रात जमुआ थाना इलाके के बाटी मोड़ के पास वारदात को अंजाम दिया गया था।
लूटेरों को दबोचने में एसडीपीओ खोरी महुआ मुकेश कुमार महतो, एसडीपीओ सरिया-बगोदर नौशाद आलम, डीएसपी साइबर क्राइम संदीप सुमन, जमुआ थानेदार बिपिन कुमार, धनवार थानेदार पीकू प्रसाद, एसआई सत्यदीप कुमार, राहुल चौबे, अभिमन्यु पड़िहारी, आरक्षी और हवलदार जोधन महतो, राजेश गोप, पीताम्बर पांडेय, सन्नी कुमार, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार भानू, साकेत कुमार, टुनटुन कुमार साहू, नरेश हजाम, नगीना पासवान, आसीन अंसारी, राधेश्याम लकड़ा, बसंत सिंह सरदार, मंगरा उरांव, मुकेश भगत, मो नसीम, नेहाल अख्तर की सराहनीय भुमिका रही।