Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच बंद कमरे में आधे घंटे तक बातचीत हुई। लालू और नीतीश की मुलाकात पर तमाम कयासों के बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि दोनों महागठबंधन सरकार के स्तम्भ हैं। नीतीश कुमार ने देश में विपक्षी दलों को एक मंच पर लाया है। इसलिए दोनों की मुलाकात को कोई बड़ी बात नहीं समझनी चाहिए।
राजद सांसद मनोज झा के संसद में ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पाठ करने के मामले में ललन सिंह ने उनका बचाव करते हुए कहा कि मनोज झा का उद्देश्य जाति को टारगेट करना नहीं था। ठाकुर का मतलब एक मालिक से था और मनोज झा ने यह भी कहा कि आप मुझे ही वो मान लिजिए। ललन सिंह ने कहा कि संसद में बयान देने के एक सप्ताह बाद ये सब शुरू हो गया। उन्होंने भाजपा पर ही निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें : पितरों के मृत की तिथि नहीं है पता तो अमावस्या के दिन करें यह काम