Lohardaga : लोहरदगा पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां के कानों में किसी ने हौले से फूंक मारी की रांची से एक ट्रक चला है। यह ट्रक लोहरदगा के कुडू-पलामू होते हुए पंजाब जाने वाला है। अगर इसे बढ़िया से खंगाला जाये तो एक चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। मिली इंफॉर्मेशन को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया। बिना देर किये डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, किस्को सर्किल इंस्पेक्टर मंटु कुमार और कुडू थानेदार विश्वजीत कुमार सिंह की देखरेख में एक टीम गठित की। हर हाल में उस ट्रक को ट्रेस करने का टास्क दिया। गठित टीम एक्टिव मोड में आई और कुडू थाना क्षेत्र के कोकर गोगा पतरा गांव के पास गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। रात करीब साढ़े बारह बजे पंजाब नंबर का एक ट्रक आते दिखाई दिया। गाड़ी का नंबर PB11CB-5370 था। ट्रक को रुकवाया गया। तलाशी ली गई तो अंदर चावल से भरे बोरे मिले। सामने के बोरों को हटाकर अंदर के बोरों में झांका गया तो पुलिस दंग रह गई। उन बोरों में डोडा भरा हुआ था।
संबंधित वैध कागजात मांगने पर ड्राइवर रामश्रेष्ठ पासवान और खलासी इंद्रजीत कुमार दस्तावेज नहीं दिखा पाये। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, डोडा भरे 74 बोरा और ट्रक को जब्त कर लिया गया। इसका कुल वजन करीब 1500 किलो है। ड्राइवर ही ट्रक का मालिक है। वह पंजाब के फतेहपुर का रहने वाला है। खलासी का घर लातेहार के बरियातु में है। दोनों के पास से पुलिस को पांच मोबाइल फोन मिले। कड़ाई से पूछताछ करने दोनों ने खुलासा किया कि डोडा को रांची से लेकर चला और पंजाब में खपाना था। इस काम के लिए एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। धराये तस्करों ने पुलिस के सामने कई राज उगल दिये हैं। नशे के सौदागरों को तीखी चोट देने में डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, किस्को सर्किल इंस्पेक्टर मंटु कुमार कुडू थानेदार विश्वजीत कुमार सिंह, एएसआई लवकुश सिंह, सुकु सोरेन, सिपाही मनोज प्रजापति, गौतम कुमार, संदीप कुमार सिंह, प्रभुदास कुजूर, पवन कुमार सिंह, जावेद अख्तर, राजू महतो, मैकसेन किण्डो, बिनोद कुमार सिंह, निर्मल मार्शल मिंज और टेक्निकल सेल के नीरज कुमार मिश्र की सराहनीय भुमिका रही। सुनें क्या बोले लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां…
इसे भी पढ़ें : रांची में तैनात किये गये 200 अतिरिक्त जवान… जानें क्यों