Ramgarh : रामगढ़ में दिन के उजाले में एक घर में डाका डाला गया। घर की मालकिन सुशीला देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं भागने से पहले अपराधियों ने घर के एक कमरे में आग लगा दी। घर के अंदर से धुआं उठता देख पड़ोस के लोगों को शक हुआ। कुछ लोगों ने थोड़ी देर पहले इसी घर से चार लोगों को तेज चाल में भागते हुये देखा था। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद धधकते आग पर काबू पाया गया। घर की मालकिन सुशीला देवी किचन में मरी पड़ी थी। उसके बदन पर कई जगहों पर चाकू से अंधाधुंध वार करने के जख्मों के निशान मिले हैं। घटना के बाद आसपास से जुटे लोगों में से कुछ का दावा था कि ऐसी वारदात पहले कभी रामगढ़ के विद्यानगर मोहल्ले में नहीं हुई। रूह कंपा देने वाली यह वारदात इसी मोहल्ले में रहनेवाले अशर्फी प्रसाद के घर में हुई। डकैती, आग और खून कर अपराधियों ने अपनी गुंडई का नंगा नाच दिखा गया। कुछ लोगों ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर-भय रहा ही नहीं। बहुत खराब हालात होते जा रहे हैं। शासन-प्रशासन को लॉ एण्ड ऑर्डर को लेकर गंभीर होने की जरूरत है।
भागने से पहले अपराधी घर में लगे CCTV के DVR भी अपने साथ लेते गये। घर से कितना सामान बटोर कर ले गये, इसका कोई ब्योरा पुलिस के पास नहीं था। पुलिस का रटा-रटाया एक ही जवाब था कि डकैती, आगजनी और हत्या हुई है, जांच की जा रही है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि मोहल्ले में लगे एक CCTV में भागते अपराधियों का चेहरा कैद हो गया है। इसमें एक महिला भी कंधे पर बैग टांगे दिख रही है। बाकी तीन लड़के पैदल ही भागते दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को बुलाया। घर में आग लगा देने के चलते खोजी कुत्ता को कुछ क्लू नहीं मिल पाया, वहीं FSL की टीम ने कई तरह के प्रदर्श जुटाये हैं। अपराधियों को खोज निकालने के लिये पुलिस की अलग-अलग टीम काम कर रही है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से तहकीकात कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी कुछ भी बोल देना जल्दबाजी होगी।
घटना के संबंध में अबतक जो बातें सामने आई है, उसके अनुसार आज दिन के उजाले में कुछ लोग असर्फी प्रसाद के यहां पहुंचे। उनका घर रामगढ़ के विद्यानगर मोहल्ले में है। घर की मालकिन सुशीला देवी ने जब दरवाजा खोला तो सभी उनके पैर छूकर प्रणाम-पाती कर घर के अंदर ऊपर के तल्ले में चले गये। थोड़ी ही देर बाद मोहल्ले के कुछ लोगों ने उनलोगों को घर से हड़बड़ी में निकलते देखा। घर का नीचे का दरवाजा खुला हुआ था और पहले तल्ले से धुआं निकल रहा था। घर की खिड़की और दरवाजा तोड़ कर कुछ लोग अंदर गये और धधकते आग पर पानी फेंक उसपर काबू करने की कोशिश की, पर इस गर्मी में आग अपना विकराल रूप ले चुका था। फायर ब्रिगेड की टीम धधकते आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक पुलिस को अपराधियों के बारे में कोई क्लू नहीं मिल पाया था। शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही थी।
इसे भी पढ़ें : पूर्व CM हेमंत सोरेन को SC से वापस लेनी पड़ी याचिका… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : इश्क में का’तिल बनी बेटी, सोये बाप को का’ट डाला…