Ranchi : झारखंड के चीफ इलेक्शन ऑफिसर के रवि कुमार ने कहा कि दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग के जरिये की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर भीतर और बाहर एक-एक कैमरे लगाये गये हैं। पर्यवेक्षक भी पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं। सभी मतदानकर्मी मतदान के बाद उसी दिन वापस लौटेंगे। बारिश की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव व्यवस्था की गयी है। के रवि कुमार ने धुर्वा के निर्वाचन सदन उक्त जानकारी मीडिया के साथ साझा की।
रवि कुमार ने बताया कि मतदान के दिन दूरस्थ इलाके के मतदाताओं को वाहन से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गयी है। वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को भी बूथ तक लाने की व्यवस्था की गई है। निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के मद्देनजर हर बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। झारखंड के चुनाव वाले क्षेत्र से जुड़े बिहार और पश्चिम बंगाल से सटे बॉर्डर को सील कर दिया गया है। बाइक सवार क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती की गयी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस बार दिनभर मतदान है। समय निकाल कर परिवार और पड़ोसी संग वोट जरूर डालें। दुमका, राजमहल और गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को मतदान है। राजमहल में 14 जबकि गोड्डा और दुमका में 19-19 उम्मीदवार हैं।
इसे भी पढ़ें : पूर्व CM हेमंत सोरेन को SC से वापस लेनी पड़ी याचिका… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : इश्क में का’तिल बनी बेटी, सोये बाप को का’ट डाला…
इसे भी पढ़ें : विपक्षी गठबंधन के पास विकास का कोई प्लान नहीं : सुदेश महतो
इसे भी पढ़ें : नयी नवेली दुल्हन के साथ क्या कर डाला… देखें
इसे भी पढ़ें : अखिलेश की सभा में चले जूते-चप्पल, पुलिस को चटकानी पड़ी लाठियां
इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका… जानें
इसे भी पढ़ें : सपा-कांग्रेस को भारत का गौरवगान हजम नहीं होता : PM (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : AAP सांसद स्वाति मालीवाल मामले में बड़ा अपडेट… जानें
इसे भी पढ़ें : लोस चुनाव के 5वें चरण में 56.68% वोटिंग, जानें पूरी डिटेल्स