Bokaro : सड़क निर्माण के लिए स्कूल भवन तोड़ने से दुखी करीब 68 साल की एक बूढ़ी महिला ने खुद को मिटा लिया। आनंद मार्ग संस्था से जुड़ी इस बुजुर्ग महिला ने पुलिस के सामने आत्मदाह कर लिया। हृदयविदारक यह घटना बोकारो के पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत में घटी। मिली जानकारी के अनुसार भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रही रांची-बोकारो सड़क को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। अतिक्रमण की जद में स्कूल भवन भी था। तभी बुजुर्ग महिला ने खुद को स्कूल के एक कमरे में बंद कर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, वारदात के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। आनंद मार्ग स्कूल के गुस्साये स्टूडेंट्स और लोगों ने रामगढ़-बोकारो एनएच को उतासारा के पास लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया। जाम की फैली खबर पर बेरमो SDO और SDPO मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। वहीं, मौके पर मौजूद झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। सरकार ने कहा है कि जब तक जमीन मालिकों को मुआवजा नहीं मिलता है, तब तक सड़क निर्माण का काम नहीं होगा। साथ ही मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया।
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्रों का बड़ा ऐलान… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : पूरी दुनिया का शेयर बाजार डगमगाया… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : तीन दोस्तों की नृशंस ह’त्या पर 16 साल बाद आया फैसला… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : अब अपराधियों के टारगेट पर ई-रिक्शा
इसे भी पढ़ें : रिलायंस ने लगायी लंबी छलांग… जानें कहां
इसे भी पढ़ें : पत्नी को जैसी आशंका थी, इंस्पेक्टर पति वहीं इस हाल में मिला