Ghaziabad : राजनगर एक्सटेंशन की केएम रेजीडेंसी में पति के टॉर्चर से दुखी एक महिला ने 11 वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले आरती नामक इस महिला ने सात पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।
ACP रवि कुमार ने शुक्रवार की रात मीडिया को बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित केएम रेजीडेंसी सोसायटी की 11वीं मंजिल पर मयंक त्यागी की 32 वर्षीय पत्नी आरती त्यागी ने शुक्रवार की फ्लैट की बालकनी से नीचे कूदकर जान दे दी। एसीपी ने बताया कि आरती ने पति के उत्पीड़न से तंग आकर यह कदम उठाया है। आरती का लिखा सात पेज का सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। संदेही गुनहगार पति को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। उन्होंने बताया कि मेरठ निवासी आरती के साथ मयंक की शादी 2020 में हुई थी। आरती ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मयंक उसे किसी न किसी बहाने टॉर्चर करता रहता है। कभी दहेज के लिए ताना देकर मारपीट करता है, कभी किसी और बहाने। आए दिन होने वाले टॉर्चर से तंग आकर उसने खिद को मिटा डालने का फैसला कर लिया और यह खौपनाक कदम उठा लिया।
इसे भी पढ़ें : नेपाल में बड़ा हादसा, 18 भारतीय की द’र्दनाक मौ’त… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : अनिल अंबानी पर लगा पांच साल का बैन, इतने करोड़ का हर्जाना
इसे भी पढ़ें : चंपाई सोरेन की नाराजगी पर क्या बोल गयीं सीता सोरेन… जानें
इसे भी पढ़ें : ATM मशीन से उड़ा डाले लाखों रुपये… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : रैली रोकने को लगा दिये कंटीले तार, क्या बोले BJP के दिग्गज नेता… देखें