UP : अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर गंभार इल्जाम लगाये गये हैं। अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट के सपा से दावेदार भी हैं। उनके खिलाफ किडनैपिंग, मारधाड़ और धमकाने का इल्जाम है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली के रहने वाले रवि तिवारी ने अजीत प्रसाद के खिलाफ नगर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पूरा मामला जमीन से जुड़ा बताया गया है। दर्ज FIR में रवि तिवारी ने बताया उसने अकवारा के रहने वाले शीतला प्रसाद से जमीन खरीदने के वास्ते सौदा तय किया था। एक लाख रुपये बतौर एडवांस दिया था। हालांकि बाद में इस जमीन का बैनामा अजीत प्रसाद और लाल बहादुर के नाम करवा दिया गया। जिसका प्रतिविरोध करने पर उन लोगों ने उसका अपहरण करने के बाद उसे मारापीटा। इधर, थानेदार अश्वनी पांडेय ने मीडिया को बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मामले में सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिका कि ‘फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का “अपहरण” करके उसकी “पिटाई” की। सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा।’
फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का “अपहरण” करके उसकी “पिटाई” की।
सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा।
उत्तर प्रदेश में एक कहावत है – जिस गाड़ी पर… pic.twitter.com/qUy31LwFRq
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 21, 2024
इसे भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ झारखंड में दावा ठोकेंगे मांझी, क्या बोले… देखें
इसे भी पढ़ें : हिमंत के बयान पर भड़के केशव, क्या बोल गये… देखें
इसे भी पढ़ें : फॉर्चुनर से उतर अचानक लोगों को फुचका खिलाने लगी MLA अंबा (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : मलाइका-अमृता अरोड़ा के पापा नहीं रहे, CCTV खंगाल रही पुलिस… जानें
इसे भी पढ़ें : निराश राहुल गांधी विदेश में निकाल रहे अपनी हताशा : शिवराज
इसे भी पढ़ें : एक साथ चार दोस्तों की मौ’त रुला गया सबको… जानें