नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड 2020 में भारतीय वायुसेना को तीनों सेवाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में सोमवार को ट्रॉफी प्रदान दी। एयर मार्शल एमएसजी मेनन और फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीकांत शर्मा ने ट्रॉफी ग्रहण की। इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग के लिए ट्रॉफी प्रदान की गई। सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन और डिप्टी कमांडेंट प्रभ सिमरन सिंह ने ट्रॉफी ग्रहण की।
राजपथ पर 71वीं गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी को तीनों सेनाओं में पहला स्थान मिला है, जबकि अर्द्धसैनिक बलों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पहला पुरस्कार जीता। 144 जवानों वाली वायुसेना की टुकड़ी का नेतृत्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीकांत शर्मा ने किया था। इसके अलावा 148 जवानों वाली सीआईएसएफ की टुकड़ी का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट प्रभसिमरन सिंह ने किया था। लेफ्टिनेंट जनरल आसित मिस्त्री ने गणतंत्र दिवस परेड का परेड कमांडर के तौर पर नेतृत्व किया था, जबकि दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख मेजर जनरल आलोक काकेर सेकेंड इन कमांड थे। इसमें सशस्त्र बलों, अर्द्धसैनिक बलों की 16 मार्चिंग टुकड़ियों के अलावा दिल्ली पुलिस, एनसीसी, एनएसएस और 13 सैन्य बैंड ने हिस्सा लिया था।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने परेड के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए आईएएफ और सीआईएसएफ के दस्तों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ उन्हें प्राप्त उत्कृष्ट प्रशिक्षण से ही यह संभव हो पाया है, जो दूसरों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने इस संबंध में प्राप्त जानकारियों एवं सुझावों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड ने उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की। उन्होंने इसके आयोजन से जुड़ी सभी एजेंसियों को बधाई दी।
इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, सचिव (रक्षा वित्त) गार्गी कौल और रक्षा एवं गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं असैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।