Ranchi : रांची के DC वरुण रंजन ने बीती रात फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी अवस्थित डिस्पैच सेंटर और विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान DC वरुण रंजन ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। DC वरुण रंजन ने डिस्पैच सेंटर में की गई तैयारी के निरीक्षण के बाद कई चेक पोस्ट का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट का प्रतिनियुक्त एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वरुण रंजन ने कहा कि अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं, पूरी सतर्कता से गाड़ियों की जांच करें। एसएसटी को चेक पोस्ट पर बैरियर गिरा कर रखने और प्रत्येक वाहन के जांच के निर्देश उपायुक्त ने दिये। उन्होंने कहा कि रजिस्टर में वाहनों एवं चालकों की समुचित एंट्री करें। सभी चेक पोस्ट पर एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति की भी जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गई। प्रत्येक चेक पोस्ट पर उन्होंने संबंधित थानेदारों से भी बात करते हुये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये।
यहां याद दिला दें कि विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान में रांची जिला अंतर्गत 61-सिल्ली एवं 62-खिजरी विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच आज होगा। डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मियों के सामग्री, ईवीएम प्राप्ति, कंट्रोल रूम की स्थापना, साइन एज आदि के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त द्वारा मतदान कर्मियों की सुगम रवानगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसे भी पढ़ें : झारखंड के विकास में भाजपा सबसे बड़ा रोड़ा : हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें : बोकारो में गरजे PM मोदी, बोले- झारखंड में BJP के पक्ष में चल रही प्रचंड आंधी
इसे भी पढ़ें : पोटका की जनता भाजपा से लेगी अपने अपमान का बदला : कल्पना सोरेन
इसे भी पढ़ें : रांची में कल 11 IPS, 25 DSP सहित 3 हजार से ज्यादा फोर्स डिप्यूट… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : PM मोदी का रोड शो आज रांची में, बदला गया ट्रैफिक रूट… देखें
इसे भी पढ़ें : आदिवासियों को डराने धमकाने का काम करती है भाजपा : हेमंत सोरेन