Ranchi : CM हेमंत सोरेन ने कहा कि यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि झारखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री ने ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया। आदिवासियों और मूलवासियों के अधिकार की बात करने वाले नेता बंधु तिर्की को भाजपा ने सुनियोजित तरीके से चुनाव लड़ने से रोक दिया। मौका था राजधानी रांची से सटे मांडर इलाके में आयोजित जनसभा का। सीएम हेमंत सोरेन यहां इंडी महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के लिये लोगों से वोट मांगने पहुंचे थे।
भाजपा हमें डराने धमकाने का काम करती है
मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को डराने धमकाने का काम करती है, लेकिन झारखण्ड के आदिवासियों के तरकश से कभी तीर खत्म नहीं होता है।झारखण्ड में एक तरफ बड़ी बड़ी फौज खड़ी है, वहीं दूसरी तरफ गरीब, दलित, मूलवासी और आदिवासी अपने स्वाभिमान की लड़ाई के लिए खड़ा हैं।
असम के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि वे पिछले एक साल से झारखण्ड में घूम रहे है। ऐसा लगता है कि इसने झारखण्ड सरकार को गिराने का सुपारी ले रखी है। असम में आदिवासी महिलाओं के साथ क्या हो रहा है, इस पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री क्यों नहीं बोलते। उन्होंने मईया सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना और केसीसी ऋण माफी योजना की चर्चा की और कहा कि गठबंधन सरकार हमेशा से आदिवासियों और मूलवासियों के हित को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष किया है और हमेशा करता रहेगा।
इसे भी पढ़ें : JMM ने जारी की पहली लिस्ट, 35 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान
इसे भी पढ़ें : RJD ने जारी की पहली लिस्ट, 6 नामों का ऐलान
इसे भी पढ़ें : Jairam Mahto की JLKM ने जारी की एक और लिस्ट, 14 नामों का ऐलान
इसे भी पढ़ें : BSP के 24 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव… जानें
इसे भी पढ़ें : Congress ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, किस-किस को मिला टिकट… जानें
इसे भी पढ़ें : 70% सीटों पर चर्चा पूरी, कब जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट… बता गये मीर