Ranchi : देश में अलग पहचान रखने वाले राजधानी रांची के जाने-माने संत जेवियर्स कालेज के फादर नाबोर लकड़ा ने कहा कि झारखंड के युवाओं को International level के industrial quality यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर के औद्योगिक गुण सीखनेऔद्योगिक गुण सीखने के लिये अब बाहर नहीं जाना होगा। यह गुण अब युवाओं को राजधानी रांची में ही सीखने को मिल सकेगा। वह भी शहर के बेहतरीन शिक्षण संस्थान संत जेवियर्स कालेज में। इस दिशा में कालेज कदम बढ़ा चुका है। मौका था संत जेवियर्स कालेज और IIT भुवनेश्वर के बीच MOU का। संत जेवियर्स कालेज की तरफ से MOU पर कालेज के प्रिंसिपल फादर नाबोर लकड़ा ने साइन किया। इसके साथ ही संत जेवियर्स झारखंड में इस तरह का MOU करने वाला पहला कॉलेज बन गया है।
फादर नाबोर लकड़ा ने बताया कि इस समझौते के तहत IIT भुवनेश्वर अपनी Technical Skills यानी तकनीकी कौशल एवं क्लासेस को संत जेवियर्स के स्टूडेंट्स के लिए खोलेगा, जिससे वो उद्यमिता (Entrepreneurship) के विभिन्न आयामों को समझ और सीख पाये।
फादर नाबोर लकड़ा ने बताया कि इनक्यूबेशन सेंटर का मकसद स्थानीय समस्याओं को हल करने के लिए अगली पीढ़ी के उद्यमियों को विकसित करना और उन्हें सशक्त बनाना होगा। इसके तहत छात्र अपने उद्योग संबंधित विचार लेकर आ सकते हैं, जिससे स्टार्टअप को बढ़ावा मिल सकता है।
इस MOU का केंद्र बिंदु राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप रोजगार, धन और व्यवसाय का सृजन करना एवं नवीन प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देना रहेगा। इनक्यूबेशन सेंटर युवा उद्यमियों के लिए ऐसा मंच प्रदान करेगा जहां वे अपने विचारों को व्यावसायिक प्रस्तावों में बदल सकते हैं।
MOU साइन करते वक्त मौके पर संत जेवियर्स कॉलेज से डॉक्टर एन वेंकट अप्पा राव, डॉक्टर स्वरत चौधरी और डॉक्टर अभिजित डे मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : ITBP जवान के दोनों घुटनों में मा’री गो’ली, वजह हैरान करने वाली
इसे भी पढ़ें : विरोध कर रहे छात्रों पर चटकी लाठियां, JLKM नेता देवेंद्रनाथ कस्टडी में… देखें
इसे भी पढ़ें : Allu Arjun ने तोड़ी चुप्पी, X पर पोस्ट कर किया यह खुलासा
इसे भी पढ़ें : ATS के एक्शन मोड में आते ही धराया कुख्यात, हुये कई खुलासे