News Samvad : मौनी बाबा, जिनका असली नाम दिनेश स्वरूप ब्रह्मचारी है, 41 वर्षों से मौन व्रत धारण किए हुए हैं। उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने का निर्णय लिया है, जिससे वे आईएएस और आईपीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें।
मौनी बाबा का परिचय
मौनी बाबा का शिवशक्ति बजरंग धाम प्रतापगढ़ में स्थित है। उनका परिवार शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहा है, जिसमें कई शिक्षक शामिल थे। दिनेश ने बायोलॉजी में बीएससी तक पढ़ाई की और उनके पिता एक कॉलेज के प्राचार्य थे। पिता की मृत्यु के बाद, उन्हें शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली।
मौन व्रत और शिक्षा का मिशन
41 वर्षों से मौन रहने के बावजूद, मौनी बाबा ने ध्यान और साधना के माध्यम से आत्मज्ञान की प्राप्ति की। उन्होंने अपने मौन के दौरान सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे युवाओं को मुफ्त कोचिंग देने का निर्णय लिया। उनका उद्देश्य उन युवाओं को मार्गदर्शन करना है जो आईएएस और आईपीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।
समाज के प्रति जिम्मेदारी
मौनी बाबा की यह पहल न केवल शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं। उनके द्वारा दी जाने वाली फ्री कोचिंग से कई युवा प्रेरित हो रहे हैं और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Alert मोड पर झारखंड का स्वास्थ विभाग, किसका खतरा… जानें
इसे भी पढ़ें : बिहार से लेकर बंगाल तक भोरे-भोर डोली धरती
इसे भी पढ़ें : बेल ठुकराकर जेल गये प्रशांत किशोर, बोल गये बड़ी बात… जानें
इसे भी पढ़ें : “छुट्टी दीजिये SP सर, DGP-DIG और आप पर केस करना है”, ASI का आवेदन वायरल