मोतिहारी। ऐक्टू के आह्वान पर विगत 16 मई से अगामी 31मई तक नये लेबर कोड के विरोध मे पूरे देश मे मनाये जा रहे प्रतिरोध पखवाडा़ के तहत आज मोतिहारी नगर निगम कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। साथ ही 04 लेबर कोड को निरस्त करने के लिए लेबर कोड अधिनियम की प्रतियों को जलाकर अपना रोष व्यक्त किया।
कार्यक्रम को एक्टू अध्यक्ष भुपेन्द्र लाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार काम के 08 घंटे के बजाय 12 घन्टे करने जा रही है।वही रोजगार की गारंटी खत्म कर दिया गया। नौकरी मे ठेका और अनुबंध का बोलबाला बढता ही जा रहा है। निश्चित मानदेय की गारंटी भी खत्म कर दी गई।वही ठेका पर बहाल कर्मचारियो की सेवा नियमित करने मे सरकार आनाकानी कर रही है। न समय पर वेतन मिल रहा है न ही मजदूरो की सुरक्षा की कोई गारंटी है।
एक्टू नेताओ ने बताया कि प्रतिरोध पखवाड़ा के अंतिम दिन मजदूर संगठनो द्धारा अगामी 31मई को एक विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला जाएगा। जिसकी रूप रेखा आगामी 29 मई को कार्य कारिणी कमिटी की बैठक मे तय की जायेगी।