सहरसा। बेटे से मुखाग्नि दिलवाकर परिजनों ने शव नदी में बहा दिया। गांव वालों का कहना है कि सांप के काटने की वजह से युवक की मौत हुई।
बिहार के सहरसा जिले के दुर्गापुर गांव में 22 साल का दिलवर शुक्रवार को अचानक बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन डॉक्टर ने कोरोना संदिग्ध समझकर इलाज करने से मना कर दिया। परिजनों ने फोन कर सरकारी एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही दिलवर की मौत हो गई।
परिजन शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर झिटकिया घाट पर ले गए। वहां 2 साल के बेटे से मुखाग्नि दिलवाई और शव को नदी में बहा दिया, क्योंकि उन्हें भी डर था कि कहीं बेटे को कोरोना नहीं हो।
युवक दिल्ली से लौटा था, तबीयत खराब थी
दिलवर डेढ़ महीने पहले दिल्ली से आया था। उसकी तबीयत पहले से खराब थी। हालांकि, गांव वालों का कहना है सांप के काटने की वजह से दिलवर की मौत हुई। पुलिस का कहना है कि मृतक के सभी घरवालों का कोरोना टेस्ट होगा।