पटना। लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, लोजपा सांसदों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान को ही पार्टी से बेदखल करने की तैयारी कर ली है।
लोजपा के पांच सांसद अलग गुट बनाने की कोशिश में जुटे हैं। कहा जा रहा है कि यह सभी पांच सांसद जेडीयू के संपर्क में हैं।
सूत्रों के मुताबिक, लोजपा सांसद चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ही पार्टी में इस टूट के सूत्रधार बताए जा रहे हैं।
कहा जाता है कि पशुपति पारस के हमेशा से नीतीश कुमार से संबंध अच्छे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पांचों सांसद जल्द ही लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर इसके बारे में सूचना दे सकते हैं।
टूट की खबर उस समय आ रही है जब केंद्र में कैबिनेट फेरबदल की खबर आ रही है और नीतीश अपनी पार्टी के लिए अधिक कोटे की मांग कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, रविवार को नाराज 5 सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को नेता चुना गया है। कहा जा रहा है कि सभी पांचों सांसद चिराग पासवान की कार्यशैली से नाराज हैं।