मोतिहारी। डीबीजी टेक्नोलॉजी हरियाणा के द्धारा बुधवार को संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय के सभागार में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया।
कर्मचारियों को मोदी सरकार बड़ा तोहफा, डीए में बढ़ोतरी का ऐलान
समे लोडर,हेल्पर,ट्रेनी पीकर एमएसजी,डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर आदि के 80 पदों के लिए साक्षात्कार लिये गये।इन पदो के लिए कंपनी ने 18 से 30 के उम्र के साथ आठवी,मैट्रिक एवं आईटीआई उत्तीर्ण योग्यता निर्धारित किया था।इस मौके पर डीबीजी टेक्नोलॉजी हरियाणा के प्रतिनिधि सुनील कुमार के द्वारा जॉब से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।वही एक दिवसीय इस कैंप में कुल 59 अभ्यर्थीयो ने भाग लिया जिसमें 40 अभ्यर्थीयो का अंतिम रूप से चयन किया गया।
मौके पर श्रम अधीक्षक राकेश रंजन जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव,सुधीर कुमार सिंह जिला कौशल प्रबंधक शशि शेखर स्नेही,राजीव नयन जिला कौशल प्रबंधक अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित जिला नियोजनालय के कर्मी उपस्थित थे।