मोतिहारी। विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चुनाव सबंधी तैयारी के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 12 पूर्वी चंपारण में निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
डीएम ने बताया कि निर्वाचन में कुल 6,607 मतदाता भाग लेगे।जिसमे पुरुष 3,198 एवं महिला मतदाता 3,409 शामिल है।उन्होंने बताया कि इनमें 267 मतदाता निरक्षर है। इनके लिए पीठासीन पदाधिकारी के संतुष्टि के बाद अन्य सहयोग लेने की छूट होगी। जिले के सभी 27 प्रखंड कार्यालय में मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। जिसके लिए पीसीसीपी 27 एवं 27 पीठासीन पदाधिकारी के साथ 90 मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये है।
डीएम ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर माईक्रो आब्जर्वर के साथ 13 क्षेत्रीय एवं 6 सुपर क्षेत्रीय दंडाधिकारी नियुक्त किये गये है। साथ ही 27 मतदान केन्द्रों पर कुल 128 पुलिस पदाधिकारी के साथ 515 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयरहित वातावरण में मतदान संचालित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किये गये है। जो अगामी 3 और 4 अप्रैल को कार्यरत रहेगी।जिसका नम्बर 06252-291056, 291057 है। मतदान का समय सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने मतगणना के सबंध मे जानकारी देते बताया कि मतगणना चार अप्रैल को सुबह 8 बजे से मुंशी सिंह महाविद्यालय के परीक्षा भवन में होगा। मतगणना के लिए 14 टेबल एवं एक निर्वाची पदाधिकारी के लिए टेबल निर्धारित किया गया है।बनया गया है। मतगणना हॉल में सबसे पहले मतगणना पर्यवेक्षकों द्वारा मतपत्रों की संख्यात्मक गिनती की जायेगी, जिसमें 50-50 का बंडल बनाये जायेगें।