पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CPI-ML के राष्ट्रीय कनवेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष एकजुट हो तो बीजेपी 100 सीट के नीचे सिमट जाएगी। प्रधानमंत्री पद को लेकर नीतीश ने कहा कि नेतृत्व को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम केवल बदलाव चाहते हैं। जो सब मिलकर तय करें वही होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस को आगे आना चाहिए और विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए.
नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो इंतजार कर रहे हैं। हम तो दिल्ली जाकर दोनों सोनिया और राहुल)से मिले थे। सलमान खुर्शीद से कहा कि आपके जरिए कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी. बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि सीपीआई-एमएल का नेशनल कनवेंशन पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित है। सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इसमें विपक्षी एकजुटता के लिए अन्य दलों के नेताओं को भी न्योता दिया है।
नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो बिहार में उधार के तेल से खुद के दीये को रोशन कर रहे है, वो क्या भारत को नया दिन दिखाएंगे।