इसे लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का परिणाम है कि दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. मुख्यमंत्री दोनों विधायकों के लिए बेड और इलाज की व्यवस्था नहीं करवा सके तो आम लोगों के लिए क्या करेंगे?
तेजस्वी यादव तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने तारापुर प्रखंड में कई जगहों पर रोड शो किया. उन्होंने गाजीपुर मदमदपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव नतीजों पर भी सवाल उठाए.
तेजस्वी ने कहा- हम लोग नतीजों में आगे चल रहे थे
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव का जिक करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, हम लोग (राजद) चार बजे तक आगे चल रहे थे. लेकिन इसके बाद मतगणना बंद करवा दी गई. इसके बावजूद महागठबंधन को एक करोड़ 56 लाख वोट मिले. तेजस्वी ने कहा, ये सरकार चोर दरवाजे से बनी है. उन्होंने कहा, बिहार में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था है. नीति आयोग की रिपोर्ट में राज्य को सबसे फिसड्डी राज्य बताया गया है.
तेजस्वी की सभा के दौरान एक दर्जन से अधिक पंचायत चुनाव लड़े प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पार्टी में शामिल हुए नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. तेजस्वी ने कहा, विश्वास है कि आप लोग ईमानदारी से काम करेंगे.
लालू यादव के हाथों को मजबूत कीजिए
तेजस्वी यादव ने कहा, हम कहने आए हैं कि एकजुट होकर राष्ट्रीय जनता दल के लालू यादव के हाथों को मजबूत कीजिए. ये सरकार चोर दरवाजे से बनी है. सब लोगों ने देखा कि हम चार बजे तक आगे थे. इसके बाद काउंटिंग बंद कर दी गई. बेईमानी के बावजूद भी पिछले चुनाव में महागठबंधन को एक करोड़ 56 लाख वोट मिले. जबकि एनडीए को कुल मिलाकर 1 करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट.