नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को शानदार तेजी देखी गई. टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan) कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई. टाइटन के स्टॉक में तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया.
दरअसल, टाटा मोटर्स के शेयर में हाल के दिनों में काफी मजबूती आई है. आज टाटा मोटर्स के शेयर 341.40 रुपये पर खुले और कारोबार के दौरान करीब 13 फीसदी तक उछला, गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे 11.60 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 375 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
वहीं Titan Company के शेयर सुबह 2255 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान उच्चतम 2378 रुपये के स्तर को छुआ. फिलहाल 2.15 बजे 9.60 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 2,352 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
वहीं टाटा मोटर्स की कई गाड़ियां की डिमांड बढ़ती जा रही है. वहीं कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी फोकस कर रही है. सितंबर में टाटा को दो कारें टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में है. इसके अलावा कंपनी इसी महीने Tata Punch लॉन्च करने जा रही है.
टाइटन के स्टॉक में तेजी से देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने मिनटों में भी 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए. दोनों के पास टाइटन कंपनी के कुल 4,26,50,970 शेयर हैं.
Titan Company के शेयर आज 214.35 रुपये तक चढ़े. इस हिसाब से देखें तो 4,26,50,970X214.35= 914 करोड़ रुपये होते हैं. यानी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा को एक दिन में ही टाइटन के शेयर 914 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.